मुख्यमंत्री ने ओबीसी समाज के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार ओबीसी समाज के लिए ठोस कार्य किए गए हैं
मुख्यमंत्री ने ओबीसी समाज के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार ओबीसी समाज के लिए ठोस कार्य किए गए हैं
देहरादून में आयोजित ओबीसी सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए भाजपा के देहरादून नगर निगम मेयर पद के प्रत्याशी श्री सौरभ थपलियाल और सभी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश और निकाय स्तर पर भाजपा की सरकार बनने से "ट्रिपल इंजन" की सरकार विकास कार्यों को तीन गुना गति से आ...