महापरिनिर्वाण दिवस उनके असाधारण योगदान का सम्मान करने तथा एक न्यायपूर्ण एवं समतामूलक समाज के उनके दृष्टिकोण पर विचार करने का दिन है : जोशी
महापरिनिर्वाण दिवस उनके असाधारण योगदान का सम्मान करने तथा एक न्यायपूर्ण एवं समतामूलक समाज के उनके दृष्टिकोण पर विचार करने का दिन है : जोशी
देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज गढ़ीकैंट में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाते हुए बाबा साहेब आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को नमन करते हुए कहा कि वे एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और राजनीतिज्ञ थे।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष के रूप में डॉ. अंबेडकर ने सभी नागरिकों के लिए न्याय, समानता और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया। उन्होंने कहा कि संविधान सभा में उनके यो...